Breaking News

कम पैसों में चाहिए ग्लोविंग स्किन तो लगाकर देखें ये सस्ता-सा जेल, जल्द दिखेगा निखार

गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों को ऑयली स्किन की समस्या भी देखने को मिलती है। चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल के कारण पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स, पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

परेशाना ना हो क्योंकि आज हम आपको टमाटर से एक होममेड जैल बनाने की रेसिपी बताएंगे जो चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल भी हटाएगा और गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग भी रखेगा।

​इन चीजों के इस्तेमाल से बनाएं टमाटर जेल

टमाटर का जूस- 2 चम्मच
टी ट्री ऑयल- 1 से 2 बूंदें
लेमन एसेंशियल ऑयल- 3 से 4 बूंदें
एलोवेरा जेल- 4 चम्मच

​टमाटर जेल बनाने का तरीका

1. सबसे पहले एक बाउल में टमाटर का जूस निकालकर उसे छान लें।
2. इसमें एलोवेरा जेल और दोनों एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
3. अब इन्हें चम्मच या व्हिस्कर से तब तक ब्लैंड करें जब तक यह जेल फॉर्म में नजर आने लगेगा।
4. जब जेल तैयार हो जाए तो उसे एक जार में निकाल लें।

​टमाटर जेल लगाने के फायदे

• टमाटर जेल सिर्फ ऑयली स्किन से ही छुटकारा नहीं दिलाएगी बल्कि इससे दाग-धब्बे की समस्या भी दूर हो जाएगी।
• मेकअप से पहले इस जेल से मसाज करने पर यह सन-प्रोटेक्शन की तरह काम करेगा। इससे आप सनटैन, सनबर्न जैसी समस्याओं से भी बचे रहेंगे।
• नियमित इस जेल से मसाज करने पर एंटी-एजिंग की समस्याएं जैसे झुर्रियां, झाइयां, डार्क स्पॉट्स से भी छुटकारा मिलता है।

About News Room lko

Check Also

नीता अंबानी से काव्या मारन तक, ये हैं आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिलाएं

आईपीएल 2024 जारी है। आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। इन्हीं ...