Breaking News

कैलिफ़ोर्निया में लोग अच्छी कॉफी पीने के लिए खर्च करते हैं…

आप आए दिन कॉफी ज़रुर पीते होंगे लेकिन क्या आप हमें बता सकते हैं, कि आपने सबसे अच्छी कॉफी पीने के लिए कितने रुपये खर्च किए हैं ? आप में से कोई कहेगा, 50 रुपये, कोई कहेगा, 120 रुपये Five Star Hotel में भी कॉफी ज्यादा से ज़्यादा एक या डेढ़ हज़ार रुपये तक में मिल जाएगी लेकिन आपको हैरानी होगी कि संसार की सबसे अच्छी कॉफी पीने के लिए लोग हज़ार, या दो हज़ार नहीं, बल्कि 5 हज़ार 200 रुपये से भी ज़्यादा खर्च करते हैंCalifornia के San Francisco में एक ऐसा Cafe है, जिसने दावा किया है, कि वो संसार की सबसे महंगी कॉफी बेचता है  इस Cafe में मिलने वाली एक कप कॉफी की क़ीमत है 75 Us Dollarsअगर इस रकम को हिंदुस्तान की करेंसी में Convert करें, तो एक कप कॉफी की क़ीमत हो जाती है, 5 हज़ार 231 रुपये इस कॉफी का नाम हैElida Natural Geisha 803इस नाम के पीछे भी एक रोचक कहानी है

हाल ही में इस कॉफी की एक नीलामी हुई  इस नीलामी में करीब 450 ग्राम कॉफी Beans, 803 Us Dollars यानी लगभग 56 हज़ार रुपए में बिकी थी इसीलिए, संसार की सबसे महंगी कॉफी के नाम में 803 जोड़ा गया इसके अलावा, Best of Panama Competition में भी इस कॉफी को सर्वश्रेष्ठ माना गया था इस Competition को कॉफी की संसार का ऑस्कर अवॉर्ड माना जाता है

हम जानते हैं, कि कॉफी के शौकीन लोगों को ये ख़बर देखते हुए थोड़ी हैरानी भी हो रही होगी  इस बात की जलन भी हो रही होगा, कि काश, उन्हें संसार की सबसे महंगी कॉफी का स्वाद चखने को मिल जाता हम आपकी कॉफी पीने वाली ख़्वाहिश तो पूरी नहीं कर सकते उसके लिए आपको San Francisco जाना होगा लेकिन, हम ये ज़रुर कर सकते हैं, कि आपको घर बैठे, संसार की सबसे महंगी कॉफी के दर्शन भी कराएं  उसे पीने वाले लोगों की रिएक्शन भी दिखाएं

जैसा नामवैसा स्वाद ((शॉट्स)) इस वक्त पूरी संसार में क्लैच कॉफी की चर्चा हो रही है क्योंकि इसने लोगों के मुंह के स्वाद को कैच कर लिया है और ये दावा किया हैकि इसके यहां मिलने वाली कॉफी ना सिर्फ संसार की सबसे महंगी कॉफी हैबल्कि जेब की परवाह किए बैगरलोग इस कैफे में कॉफी का स्वाद चखने आते हैं

इस कैफे की ब्रांच सैन फ्रांसिस्को  सदर्न कैलिफोर्निया में हैजहां हर रोज़ सैकड़ों की संख्या में लोग संसार की सबसे महंगी कॉफी का स्वाद चखने आते हैं ((शॉट्स)) दिलचस्प बात ये है, कि ये कैफे आज से नहींबल्कि लगभग 25 वर्षों से लोगों का पसंदीदा बना हुआ है ((शॉट्स)) इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी हैक्योंकि ये कोई सामान्य कैफे नहीं है बल्कि एक पारिवारिक कैफे हैयानी फैमिली द्वारा शुरु किया गयाऔर फैमिली के द्वारा ही चलाया जा रहा कैफे ((शॉट्स))

क्लैच कैफे एक पारिवारिक बिजनेस है हम इस बिजनेस में पिछले 25 वर्षों से हैं मेरी बहन, मेरे माता-पिता  मैं इसे चलाते हैं इस बिजनेस की आरंभ इसलिए हुई थी, क्योंकि मेरे माता-पिता को कॉफी बेहद पसंद था हम सोच रहे थे, कि कौन सा बिजनेस किया जाए ? फिर ये तय किया गया कि हमें कॉफी पसंद है, क्यों ना कॉफी का बिजनेस करते हैं  इसी के बाद ये कैफे वजूद में आया हम जो करते हैं वो दिल से करते हैं हम इस बिजनेस में इसलिए नहीं आए, क्योंकि हमें करोड़पति बनना था बल्कि हमने ये बिजनेस इसलिए शुरु किया, क्योंकि हम कॉफी  लोगों दोनों से प्यार करते हैं  हम भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे ))

एलिडा नेचुरल गीशा 803. यानी संसार की सबसे महंगी कॉफीऔर इसे पीने वाले गर्व से अपनी जेब ढीली करते हैं वैसे कॉफी के केवल 45 किलोग्राम बीज ही बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैंइसमें से ज्यादातर कॉफी Beans जापान, चाइना  ताइवान चली जाती हैंयानी क्लैच कैफे के लिए बचता हैसिर्फ साढ़े चार किलो कॉफी Beans((शॉट्स)) दिलचस्प बात ये है, कि सारे उत्तर अमेरिका महाद्वीप में इस कॉफी को सिर्फ यही कैफे प्रयोग करता हैइसकी अच्छी क्वालिटी  सीमित सप्लाई की वजह से नीलामी के दौरान इसकी बोली भी ज़बरदस्त लगती है((शॉट्स))

ये पनामा में पाई जाने वाली अरबिका कॉफी की किस्म हैजिसका चाय जैसा स्वाद होता हैइसमें जैस्मीन  बेरी जैसी महक होती है10 पौंड बीज से करीब 80 कप कॉफी तैयार हो सकती हैऔर इसे पीने के बाद लोग सिर्फ एक बात कहते हैंकि कॉफी पीकर दिमाग में ब्लास्ट जैसा हो गयाऔर इस धमाके के लिए 5 हज़ार 231 रुपये बहुत छोटी रकम है

About News Room lko

Check Also

यूरोप में इटली को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है भारत- जयशंकर

रोम। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को यहां एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग (भूमध्यसागरीय वार्ता) ...