Breaking News

फर्जी वीजा देने वाले ठग के पास मिले 94 पासपोर्ट

बलिया । उभांव पुलिस ने बेरोजगार युवकों को झांसा देकर फर्जी वीजा के जरिए दक्षिण अफ्रीका समेत खाड़ी देशों में भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेने वाले सरगना अशोक सिंह के पास से 94 पासपोर्ट जब्त किया है ।नगर से सटे मिश्रौली मार्ग स्थित फर्जी वीजा कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने रबर की मुहर, और डायरी के साथ ही 22 हजार आठ सौ रुपए नगद बरामद किया ।मामले में विवेचना कर रहे सीयर चैकी प्रभारी पीके उपाध्याय ने बताया कि फर्जी वीजा गिरोह में शामिल कई लोगों को चिन्हित कर तलाश शुरू कर दी गई है। फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए हर संभावित स्थानों पर दबिश की कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि विदेशों में नौकरी के नाम पर युवकों के पासपोर्ट अपने पास रख फर्जी वीजा देने के अंतरप्रांतीय गिरोह के तार बिहार के गोपालगंज से जुड़े हुए हैं ।इसके अतिरिक्त बेल्थरारोड क्षेत्र और आसपास के इलाके में गिरोह ने सुनियोजित तरीके से बेरोजगार युवकों को विदेशों में नौकरी का लालच देकर धन वसूलता था ।सरगना अशोक उर्फ कौशल सिंह ने पूछताछ के दौरान फर्जीवाड़े के बारे में पुलिस को जानकारी दी ।पुलिस ने कौशल के इलाहाबाद बैंक के खाते में जमा 4 लाख 40 हजार रुपए सीज कर दिया है ।पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है। संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है ।

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...