संतरे के छिलके से आप अपने चेहरे की कई कठिनाई को दूर कर सकते हैं। संतरे के छिलक़ो का लेप स्कीन से ऑयल को निकाल देता है वो भी बिना किसी नुकसान के। संतरे के छिलके की बात करें तो यह चेहरा दमकाने के लिये बहुत ही अच्छा होता है। इसके लगातार इस्तेमाल के बाद चेहरे से दाग धब्बे व मुंहासे दूर हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त व क्या होने कि सम्भावना है इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
* संतरे के छिलके व दही का लेप
संतरे के छिलके को दही मे मिलाकर पेस्ट बना ले व ध्यान रहे की किसी प्रकार की गांठ ना रहे। फिर चेहरे को गर्म पानी से धो ले फिर चेहरे पर लेप को लगाए व मले फिर 20 मिनिट के बाद ठंडे पानी से धो ले।
* संतरे के छिलके व नींबू
संतरे के छिलके को मिक्सी में पेस्ट बना लें, फिर उसमें 1 चम्मच शहद व 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 25 मिनट तक लगा रहने दें व बाद में ठंडे पानी से धो लें।इससे चेहरा कोमल व बच्चों की स्कीन की तरह मुलायम हो जाएगा।
* संतरा रस व दूध
इसे साथ में मिला कर क्लींजर बनाया जा सकता है व चेहरा साफ किया जा सकता है। इस क्लींजर से डेड स्किन, गंदगी व ब्लैकहेड साफ होता है। चेहरे को साफ-सुथरा बनाने के लिये इससे प्रतिदिन कुछ मिनट के लिये मसाज करें।