Breaking News

जबरदस्ती विवाह करना अवैध,जाने अपने अधिकारों को- ब्रिटेन…

बुधवार को जैसे ही बेंगलुरू से भारतीय उड़ान ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंची, तो बेंगलुरू के एक परिवार को प्लेन से उतरने के बाद वहां उपस्थित टास्क फोर्स पूछताछ करने के लिए अलग से ले गई. ये सारी कवायद ब्रिटेन में होने वाली जबरिया शादियों को रोकने के लिए की जा रही है. दरअसल ब्रिटेन में इस सप्ताह गर्मी की छुटि्टयां प्रारम्भ हो रही हैं. इस दौरान ऐसे मामलों में बढ़ोतरी होती है.इसलिए ब्रिटिश सरकार ने देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर टास्क फोर्स नियुक्त की हैं. इनकी तैनाती अराइवल गेट पर की गई. इसमें पुलिस, इमिग्रेशन एजेंट  सामाजिक कार्यकर्ताओं को रखा गया है. जैसे ही भारत, बांग्लादेश या पाक से कोई फ्लाइट यहां पहुंचती है, फोर्स को अलर्ट कर दिया जाता है.

हीथ्रो एयरपोर्ट पर तैनात टीम के सदस्यों ने बताया कि बंेगलुरू से आए इस परिवार को इसलिए रोका गया, क्योंकि इनमें एक महिला के हाथ पर चोट लगी हुई थी. इसके अतिरिक्तपरिवार के साथ आई 13 वर्ष की बच्ची डरी-सहमी दिख रही थी. इन्हें देखकर टीम को शंका हुई. पूछताछ में पता चला कि युवती की हाल ही में उनके गृहराज्य केरल में सगाई हुई है.युवती का भावी पति भी उनके साथ ही ब्रिटेन पहुंचा था. किसी परिचित की एक्सीडेंट में मृत्यु हो जाने की वजह से वे घबराए हुए दिख रहे थे.

टीम में शामिल डिटेक्टिव सार्जेंट केट ब्रिजर ने युवती को बताया कि ब्रिटेन में जबरदस्ती विवाह करना अवैध है, इसलिए उसे अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए. कहीं, ऐसा तो नहीं कि उसकी मर्जी के बिना ये विवाह हो रही है. इस पर युवती ने बताया कि उसे यह बात पता है. संतुष्ट होने के बाद टीम ने परिवार को वहां से जाने की इजाजत दी.

ब्रिटेन में 2018 में ही जबरन विवाह के 1764 मुद्दे दर्ज किए गए. 2017 के मुकाबले इसमें 47% की बढ़ोतरी हुई. जबरन शादी इकाई (एफएमई) के मुताबिक सबसे ज्यादा 769 मुद्देपाक से जुड़े थे. हिंदुस्तान के 110, बांग्लादेश के 157  सोमालिया के 46 मुद्दे इसी से संबंधित थे.

 

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...