Breaking News

टाटा स्काई लेकर आ रहा है अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्ग टर्म प्लान,जाने क्या हैं…

टाटा स्काई अब अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्ग टर्म प्लान लेकर आ रहा है हालांकि, ट्राई का नियम आने के बाद लगभग सभी डीटीएच ऑपरेटर्स ने लॉन्ग टर्म प्लान को देना बंद कर दिया था लेकिन टाटा स्काई अब इस प्लान को लेकर आया है जो कि यूज़र्स के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होने कि सम्भावना है अगर आप लंबे समय तक उन्ही चैनलों को देखना चाहते हैं जिन्हें आपने चुना है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं इसके लिए टाटा स्काई ने 6 नए छमाही प्लान जारी किए हैं इस प्लान की शुरुआती मूल्य 2007 रुपये है 2007 रुपये से प्रारम्भ होता है प्लान-

टेलीकॉम टॉक की समाचार के मुताबिक टाटा स्काई का पहला प्लान हिंदी बेसिक पैक है जिसकी मूल्य 2007 रुपये है दूसरा प्लान हिंदी बेसिक एचडी है जिसकी मूल्य 2836 रुपये हैहालांकि, दूसरे भाषाओं के लिए इसकी मूल्य अलग है जैसे- गुजराती हिंदी बेसिक सेमी ऐनुअल प्लान 2007 रुपये में है जबकि गुजराती हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल प्लान 2,698 रुपए में आता है वहीं मराठी हिंदी बेसिक ऐनुअल पैक की मूल्य 2,029 रुपए है, जबकि मराठी हिंदी बेसिक एचडी सेमी ऐनुअल पैक 2,840 रुपए में आता है

टाटा स्काई ने कुल 6 नए लॉन्ग टर्म प्लान जारी किए हैं इन सभी प्लान की वैलिडिटी 6 महीने की है होने कि सम्भावना है आने वाले दिनों में हमें टाटा स्काई की ओर से कुछ  नए लॉन्ग टर्म प्लान देखने को मिलें बताते चलें कि हाल में टाटा स्काई ने मल्टी टीवी कनेक्शन की सेवा बंद कर दी है जिसके बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए रूम टीवी सर्विस प्रारम्भकी है, जिसकी मदद से उपभोक्ता एक ही घर में एक ही कनेक्शन की मदद से दो टीवी प्रयोग कर सकते हैं

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...