Breaking News

टोयोटा ने लॉन्च किया यारिस जी-ऑप्शनल वैरिएंट, जानिये इसकी कीमत व फीचर्स

टोयोटा ने यारिस जी-ऑप्शनल वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यारिस जी-ऑप्शनल वैरिएंट को 9.63 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने हाल ही में जे-ऑप्शनल व वी-ऑप्शनल वैरिएंट को लॉन्च किया था।टोयोटा यारिस जी-ऑप्शनल वैरिएंट में कंपनी ने जे व जी ट्रिम के बीच रखा है तथा इसके फीचर्स भी इसी दोनों ट्रिम से लिए गए है। अब टॉप वैरिएंट को छोड़कर इसके तीनों ट्रिम के ऑप्शनल वैरिएंट मौजूद है।

कंपनी ने यारिस जी-ऑप्शनल वैरिएंट को मैन्युअल तथा सीवीटी-आई ऑटोमेटिक दोनों ही विकल्प में उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इस वैरिएंट में 15 इंच के अलॉय व्हील सहित अधिकतर फीचर्स उपलब्ध कराये है।

यारिस जी-ऑप्शनल वैरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम ग्रिल लगाए है जो इसके लुक को और भी निखारते है, साइड से देखने पर इसका शार्क फिन एंटीना दिखाई देता है। इसके ORVM में टर्न इंडिकेटर लगाए गए है।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, फूल-ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले तथा कूल्ड ग्लवबॉक्स दिए गए है। इसके इंटीरियर को डुअल-टोन में रखा गया है।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...