Breaking News

नए वर्ष के मौके पर बर्फ से ढके पहाड़ पर गर्लफ्रेंड ईशा संग ये करते नजर आए पंत

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाल ही में नए वर्ष पर छुट्टियां मनाई जहां स्विट्जरलैंड गए व सोशल मीडिया पर अपनी व पत्नी अनुष्का के संग पहाड़ों पर खिंचवाई तस्वीर शेयर की। तो वहीं इस कड़ी में टीम इंडिया के विकेटकीपर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की।

पंत ने नए वर्ष के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड  ईशा नेगी व वे बर्फ से ढके पहाड़ पर दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ पंत ने कमेट किया है, “मैं खुद को तब ज्यादा पसंद करता हूं जब मैं तुम्हारे साथ होता हूं। ”  इस तस्वीर के साथ ही पंत ने एक नारंगी रंग का दिल वाला इंमोजी भी अपने कैपशन में लगाया।

इसके अतिरिक्त पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी छुट्टियों की तस्वीर व वीडियो भी शेयर किया।   वहीं ईशा ने भी इसी तस्वीर को शेयर कर पंत को टैग करते हुए कमेंट किया, “माय मैन, मैय सोलमेट, मैय बेस्ट फ्रेंड, लव ऑफ माय लाइफ, ऋषभ पंत

About News Room lko

Check Also

‘मैच रोक दिया गया..हमें वैन में ठूंस दिया गया और..’, एलिसा हीली ने बयां किया उस रात का खौफनाक मंजर

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद एक बार फिर आईपीएल 2025 का ...