Breaking News

पैसों के टकराव के चलते एक आदमी ने महिला के उपर फैंका तेजाब व मौके पर हुआ फरार

दक्षिण कन्नड़ जिले के कडाबा में एक आदमी घर की महिला (Sister-in-law) पर ही तेजाब से हमला कर दिया. इससे महिला का चेहरा जल गया, जहां तुरंत उन्हें लोकल स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. बताया गया कि इस हमले में पीड़ित स्वप्ना की तीन वर्ष की बेटी भी प्रभावित हुई है.

वहीं, कडाबा पुलिस स्टेशन में मुद्दा दर्ज किया गया है व आरोपी जयानंद कोट्टारी को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें कि यह घटना गुरुवार को हुई.जानकारी के मुताबिक, कोट्टारी ने पैसों के टकराव के चलते महिला पर तेजाब फैंक दिया था.

About News Room lko

Check Also

आईटीआई में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी विकल्प चुनने की खुली छूट

लखनऊ। प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से योग्य बनाने के लिए योगी सरकार ने ...