Breaking News

प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर काट हंगामा

  • प्रसव के बाद बच्चा स्वस्थ, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
बिधूना। कस्बा के एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती करायी गई महिला की ऑपरेशन के बाद अचानाक बिगड़ी तबियत गयी। जिसके बाद डाक्टर महिला का आगरा में इलाज कराने की बात कह कर ले गया और वह महिला को मिनी पीजीआई सैंफई में भर्ती कराकर भाग आया। सैंफई में डाक्टरों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन महिला का शव लेकर वापस बिधूना प्राइवेट अस्पताल पहुंचे।
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर काट हंगामा
जहां पर स्टाफ अस्पताल में ताला डालकर भाग गया था। जिस पर परिजन ने अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा काटने लगे। हंगामा और सड़क जाम होने की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी व अन्य थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझाया और पीड़ित की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर काट हंगामा
जानकारी के अनुसार अछल्दा ब्लाक क्षेत्र के गांव भसोरा निवासी चन्द्र शेखर पुत्र दयाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्रवधू पूजा गर्भवती थी। गुरुवार को उसे प्रसव के लिए सीएचसी बिधूना लेकर आये थे। जहां पर डाक्टरों ने बोल कि मरीज की नार्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है। इसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाओ। जिसके बाद वह पुत्रवधू को लेकर लक्ष्मी हॉस्पिटल बिधूना पहुंचा। जहां पर रात्रि करीब 9:40 बजे उससे 50 हजार रूपए जमा कराये गये। जिसके बाद डाक्टर को बुलाकर ऑपरेशन किया गया जिसमें उसे बच्चा पैदा हुआ।
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर काट हंगामा
आरोप लगाते हुए बताया कि आपरेशन के करीब 10 मिनट के बाद अस्पताल के डाक्टर अशीष ने बताया कि मरीज की तबियत ज्यादा खराब हो रही है। इस तत्काल कानपुर लेकर जाओ। जिसके बाद डाक्टर अपनी निजी कार से मरीज को लादकर पहले बेला रोड़ गये। फिर फोन आने के बाद आगरा लेकर चलना है कहते हुए इटावा ले गये। जहां पहुंचकर पुत्रवधू को एम्बुलेंस से सैंफई अस्पताल ले गये और वहां पर उसे डालकर डाक्टर अशीष व उनके साथ गया कम्पाउन्डर वहां से भाग गये। जहां पर डाक्टरों ने पुत्रवधू को मृत घोषित कर दिया।
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर काट हंगामा
पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने पुत्रवधू का इलाज लापरवाही से किया है। जिस कारण उसकी मौत हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने डाक्टर आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला की मौत होने पर परिजन रात में शव को लेकर अस्पताल आये थे। अस्पातल में डाक्टर पर  इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। शव को सड़क पर रख दिया लेकिन समझाने पर परिजनों शव को हटा लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर कार्रवाही की जोयगी।
प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव रखकर काट हंगामा
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि महिला प्रेग्नेंट थी जो भरथना रोड़ पर स्थित एक हॉस्पिटल में आई थी। जहां पर डाक्टर आशीष कश्यप के द्वारा सीजेरियन ऑपरेशन किया गया था। जिसमें बच्चा स्वस्थ्य बच गया। जबकि महिला की हालत खराब होने पर डाक्टर द्वारा बताया गया कि इन्हें कहीं और ले जाइए, परिजन पूजा को तत्काल एम्बुलेंस से लेकर सैंफई इटावा ले गये। जहां पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों द्वारा महिला का शव वापस बिधूना लाकर उसी हॉस्पिटल के सामने रखा गया। सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के ससुर चन्द्रशेखर ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है कि उनकी बहू को उचित इलाज न मिलने से मृत्यु हुई है। बताया कि इसी बिल्डिंग में इन्हीं डाक्टर द्वारा पहले बीना हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक संचालित होता था। जिसमें 11 माह पूर्व डिलीवरी के समय एक 35 साल की महिला की मृत्यु हुई थी। जिसमें इनके खिलाफ चार्जशीट लगी थी। वहीं बिधूना के नोडल अधिकारी डाक्टर सिद्धार्थ वर्मा ने शुक्रवार को प्राइवेट अस्पताल में पहुंच कर जांच पड़ताल की साथ ही मौके की विडियो ग्राफी भी की।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने सेना चिकित्सा कोर और लखनऊ कमांडेंट के रूप में पदभार संभाला

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह (Lt Gen Shivendra Singh) ने 14 अक्टूबर 2024 को लखनऊ ...