Breaking News

बसपा सुप्रीमो ने दलितों और पिछड़ों के वर्तमान आरक्षण व्यवस्था में बदलाव की मांग की

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुत बड़ा राजनीति दांव खेलते हुए दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में बदलाव की मांग की है। उन्होंने कहा है कि बसपा हमेशा से मानती रही है कि जिसकी जितनी समाज में भागीदारी हो उसकी उतनी हिस्सेदारी भी होनी चाहिए। साथ ही मोदी सरकार के आरक्षण नीति पर कहा कि जब सरकार ने 50 फीसद दायरे को तोड़ दिया तो अब तय करने का वक्त आ गया है कि आबादी के हिसाब से आरक्षण पर चर्चा होनी चाहिए।

मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से इस पक्ष में रही है कि भागिदारी के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था होनी चाहिए। बसपा सुप्रीमो आज लखनऊ में मंडल स्‍तरीय नेताओं को संबोधित कर रही थी। उन्होंने योगी सरकार के उस फैसले को राजनीति से प्रेरित कहा जिसमें 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि यह फैसला आगामी उपचुनाव को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने बसपा कार्यकर्ता से अपील की है कि जनता के बीच जाकर इस मुद्दे पर विरोध जताने को कहा।

इस बीच केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में योगी सरकार के फैसले को असंवैधानिक बताया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को तय मापदंड को मानना चाहिए जिसमें संसद को अधिकार है कि किसी जाति को किसी विशेष वर्ग में डाला जाए अथवा नहीं। यह किसी भी राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। लेकिन यदि राज्य सरकार इस तरह का प्रस्ताव भेजेगी तो उस पर विचार किया जा सकता है।

कुछ दिन ही पहले 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का योगी सरकार ने फैसला किया था। इन 17 जाति में शामिल हैः कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिन्द, भर, राजभर, धीमर, वाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी और मछुआरा ।

About Aditya Jaiswal

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...