छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के अखरार सब स्टेशन में विद्युत ऑपरेटर के पिटाई का मुद्दा सामने आया है। इस वारदात के बाद से विद्युतकर्मियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने बिजली गुल होने के बाद सब स्टेशन में फोन लगाया। लेकिन ऑपरेटर ने उसका फोन नहीं उठाया।गुस्से में आकर युवक में फिर सब स्टेशन के ऑपरेटर से हाथापाई कर दी।
वारदात के बाद विद्युत कर्मियों में भी आक्रिशलोरमी इलाके के अखरार गांव के ही एक युवक राका धृतलहरे को इस बात पर गुस्सा आ गया कि विद्युत सब स्टेशन में ऑपरेटर ने उसका फोन नहीं उठाया। फिर क्या था आरोपी युवक ने पहले फोन पर जमकर गाली-गलौज किया। फिर अपने साथियों के साथ सब स्टेशन पहुंच कर ऑपरेटर राकेश साहू की जमकर पिटाई कर दी। वही घटना के बाद पीड़ित विद्युत कर्मी अपने अधिकारियों के साथ खुडिया चौकी में आरोपी के विरूद्ध मुद्दा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग की है। फोन नहीं उठाने पर पिटाई कर देने जैसी घटनाओं से विद्युत कर्मी भी डरे हुए है व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
Check Also
शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...