छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के अखरार सब स्टेशन में विद्युत ऑपरेटर के पिटाई का मुद्दा सामने आया है। इस वारदात के बाद से विद्युतकर्मियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने बिजली गुल होने के बाद सब स्टेशन में फोन लगाया। लेकिन ऑपरेटर ने उसका फोन नहीं उठाया।गुस्से में आकर युवक में फिर सब स्टेशन के ऑपरेटर से हाथापाई कर दी।
वारदात के बाद विद्युत कर्मियों में भी आक्रिशलोरमी इलाके के अखरार गांव के ही एक युवक राका धृतलहरे को इस बात पर गुस्सा आ गया कि विद्युत सब स्टेशन में ऑपरेटर ने उसका फोन नहीं उठाया। फिर क्या था आरोपी युवक ने पहले फोन पर जमकर गाली-गलौज किया। फिर अपने साथियों के साथ सब स्टेशन पहुंच कर ऑपरेटर राकेश साहू की जमकर पिटाई कर दी। वही घटना के बाद पीड़ित विद्युत कर्मी अपने अधिकारियों के साथ खुडिया चौकी में आरोपी के विरूद्ध मुद्दा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की मांग की है। फोन नहीं उठाने पर पिटाई कर देने जैसी घटनाओं से विद्युत कर्मी भी डरे हुए है व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
Check Also
सीएम सुक्खू 17 मार्च को 11 बजे पेश करेंगे बजट, 15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक
शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब 17 मार्च को 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले ...