Breaking News

मॉनसून के मौसम में आज घर पर ट्राय करे टेस्टी ‘कॉर्न वस्तु टोस्ट’, देखे इसकी आसान रेसिपी

मॉनसून आते ही आपके खाने में भी परिवर्तन होने लगते हैं खाने में आप कुछ लज़ीज़ चाहते हैं लेकिन आपको समझमे नहीं आता कि ऐसे में क्या खाना चाहिए ऐसे में स्नैक्स के तौर पर कुछ स्पेशल बनाया जाए जो बच्चों  बड़ों सभी को पसंद आए इसलिए आज हम आपके लिए स्पेशल ‘कॉर्न वस्तु टोस्ट’ बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं इसे बना कर आप अपने बारिश को  भी खास बना सकते हैं आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि

आवश्यक सामग्री

– ब्रेड स्लाइस: 4
– कॉर्न के पिसे दाने: 1 कप
– मलाई: 2 टेबल स्पून
– बारीक कटी हरी मिर्च: 3
– बारीक कटा प्याज: 1 टेबल स्पून
– बारीक कटा खीरा: 1 टेबल स्पून
– कटा टमाटर: 1 टेबल स्पून
– बारीक कटा हरा धनिया: 1 टी स्पून
– नमक: स्वादानुसार
– लाल मिर्च पावडर: 1/4 टी स्पून
– जीरा: 1/4 टी स्पून
– चाट मसाला: 1/2 टी स्पून
– बटर: 2 टेबल स्पून
– चीज: 2 क्यूब्स

बनाने की विधि

– ब्रेड स्लाइस के किनारे काट लें

– भुट्टे के पिसे दानों के साथ, वस्तु  बटर को छोड़कर सभी सामग्री मिलाएं

– ब्रेड के एक तरफ तैयार भुट्टे का मिलावट चम्मच से फैलाएं

– तवे पर आधा टी स्पून बटर लगाएं

– जिस तरफ भुट्टे का मिलावट लगाया है, उसे नीचे की ओर रखकर धीमी आंच पर 5 से 10 मिनट तक सेंकने के बाद पलटें  मिलावट वाली साइड पर वस्तु लगाएं, इसे पिघलने दें

– अब ब्रेड के सुनहरा होने तक सेंकें बीच-बीच में किनारों से बटर डालती जाएं

– सभी ब्रेड स्लाइस ऐसे ही पकाएं गर्मा-गर्म वस्तु टोस्ट को चाकू की मदद से बीच में से काट लें

About News Room lko

Check Also

इन महिलाओं ने भारतीय संविधान के निर्माण में दिया विशेष योगदान

भारतआजादी से पहले ही 1946 में भारत के संविधान सभा की स्थापना हो गई थी। ...