Breaking News

रानू मंडल को मशहुर व कामयाब होता देखे वापस लौटे वो रिश्ते जिन्होंने बरसो पहले छोड़ा था साथ

कहते हैं कि टैलेंट  लगन हो, तो भाग्य भी कभी ना कभी साथ दे ही देती है कुछ ऐसा ही हुआ इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) के साथ, वो एक लाचार महिला थीं जिनकी ताकत उनकी आवाज बनी रानू का रेलवे प्लेटफॉर्म वाला वीडियो लगभग हर किसी ने देखा होगा जिसमें वह अपनी मोहक आवाज में लता मंगेशकर (Lata Mageshkar Songs) का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ है गाती हुई नजर आ रही हैं इसके बाद से आलम ये है कि हर कोई रानू के बारे में जानना चाहता है अब बोला जा रहा है कि उनका वास्तविक नाम कुछ  है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं रानू के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद ही कोई जानता हो

अलग-अलग नाम से पहचान
जादुई आवाज वाली रानू मंडल पश्चिम बंगाल के रानाघाट की रहने वाली हैं कई मीडिया रिपोर्ट्स तो यहां तक दावा कर रही हैं कि रानू का वास्तविक नाम रेनू रे (Renu Ray) है, वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि रानू मंडल (Ranu Mondal) पहले एक क्लब में गाना गाया करती थीं, तब उन्हें लोग रानू बॉबी के नाम से जानते थे रानू की विवाह बबलू मंडल नाम के एक शख्स से हुई थी तभी से वह रानू मंडल हो गईं विवाह के बाद रानू मुंबई शिफ्ट हो गई थीं रानू की जिंदगी अच्छा ही चल रही थी, लेकिन जब उनके पति की मौत हुई तो आकस्मित से रानू की जिंदगी में भूचाल आ गया

About News Room lko

Check Also

शादी की खबरों के बीच डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंचे तमन्ना-विजय

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अक्सर साथ घूमते देखा जाता ...