Breaking News

सीएम कमलनाथ ने की मिलावटखोर व्यापारियों पर अंकुश लगाने की कवायद…

मध्य प्रदेश में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने बाले मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए सीएम कमलनाथ ने कानूनी कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद STF की टीम का सबसे पहला और बड़ा एक्शन भिंड में देखने को मिला, जहां एसटीएफ की टीम ने कई मिलावटखोर व्यापारियों पर अंकुश लगाने की कवायद में कई जगह छापेमारी की.वहीं भिंड के साथ ही पूरे राज्य में नकली और मिलावटी खाने पीने की चीजों को बनाने और सप्लाई करने वाले लोगों की फेक्ट्रियों समेत दुकानों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों की लगातार होने वाली छापामार कार्रवाई से मिलावटखोरों में दहशत फैली हुई है. खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर प्रशासन निगाह रखे हुए है. श्योपुर में सिंथेटिक दूध, पनीर, नकली घी और नकली मावा बेचने वाली दूध डेयरी और गोदामों पर भी रेड मारी.

श्योपुर में यह कार्यवाही जिला कलेक्टर बसंत कुर्रे के आदेश पर की गई. कलेक्टर से आदेश मिलने के बाद देर रात तहसीलदार भरत नायक ने रेड मारते हुए शिवपुरी रोड समेत पाली रोड की दूध डेयरियों पर जांच पड़ताल की, जहां पर दूध डेयरियों समेत गोदामों पर रखे हुए दूध, पनीर, घी और मावे की सेंपलिंग ली गई. जिसमें प्रशासन को बड़े घपले की जानकारी मिली है.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...