Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ‘नौसढ़ बस स्टेशन’ का किया लोकार्पण

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 284.58 लाख की लागत से निर्मित नौसढ़ बस स्टेशन का विधिवत लोकार्पण किया तथा बस स्टेशन से वाराणसी के लिए बस हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात उन्होंने बस स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। नौसढ़ बस स्टेशन से वाराणसी, प्रयागराज, मऊ, आजमगढ़, बड़हलगंज, दोहरीघाट इत्यादि स्थानों हेतु यात्रा सुविधा प्रदान की जायेगी। इस बस स्टेशन के संचालित होने से अस्थायी तौर पर पैडलेगंज से चल रही रोडवेज की बसों के कारण रोजाना लग रहे जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

नौसढ़ बस स्टेशन पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी यथा शुद्ध पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके अलावा पूछताछ केन्द्र व वेटिंग हाल का भी निर्माण किया गया है। एल.ई.डी. स्क्रीन पर बसों के आवागमन की जानकारी लगातार मिलती रहेगी। नौसढ़ बस स्टेशन के निर्माण कार्य अक्टूबर 2017 में प्रारम्भ हुआ और कार्य पूर्ण करने की लक्षित तिथि जुलाई 2019 में थी, जो समय से पूर्ण हो चुका है। चहारदीवारी का कार्य भी पूर्ण है। बस स्टेशन का निर्माण राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराया गया है।

इस मौके पर महापौर सीता राम जायसवाल, विधायक डा0 राधामोहन दास अग्रवाल, शीतल पाण्डेय, विपिन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, एडीजी दावा शेरपा, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन, एम.डी. यूपीएसआरटीसी डा0 राजशेखर, सीजीएम राजेश वर्मा, जीएम (एचओ) राजीव चैहान, ई.ई. इरफान, आरएम डी.बी. सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

हस्तनिर्मित पेपर बैग बनाकर नवयुग महाविद्यालय की छात्राओं ने वृद्धाश्रम को किया दान

लखनऊ। आज नवयुग कन्या महाविद्यालय की ‘पर्यावरण संरक्षण समिति’ के तत्वावधान में महाविद्यालय की बीए, ...