रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुसीबतें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट (Humsafar Resort) पर प्रशानिक टीम द्वारा मारे गए छापे के दौरान रिजॉर्ट में बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक हमसफर के पास बनी पानी की टंकी और उसमें लगे बिजली कनेशन की जांच करने पहुंची टीम को जांच के दौरान रिजॉर्ट में बिजली चोरी पकड़ी गई।
मामले का खुलासा होने के बाद बिजली विभाग ने रिजॉर्ट का बिजली कनेक्शन काट दिया है और मुकदमा भी दर्ज कराया है। बिजली विभाग के जेई राहुल ने बताया कि यहां पांच किलोवाट का कनेक्शन है।
रिजॉर्ट में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जा रही थी, फ़िलहाल कनेक्शन काट दिया गया है। आपको बता दें कि आजम खान के छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के नाम पर ये रिजॉर्ट है। जिसे आजम खान का परिवार चलाता है।