Breaking News

रूस के इस कदम से क्या थम जाएगा यूक्रेन युद्ध, चर्नोबाइवका में हवाई क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज हुई वायरल

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच लगातार 28 दिनों से युद्ध चल रहा है. यूक्रेन भी रूस के सामने डटा दिखाई दिया और हार मानने से पीछे रहा.  चर्नोबाइवका में हवाई क्षेत्र की सैटेलाइट इमेज में जो रूसी हेलीकॉप्टर पहले दिखाई दे रहे थे वो अब नहीं हैं.

यूक्रेन ने सैटेलाइट तस्वीरों से दावा कर कहा है कि, रूसी हेलीकॉप्टर अब वहां दिखाई नहीं दे रहे जो पहले साफ दिखाई दे रहे थे. उन्होंने कहा, इस हवाई क्षेत्र में यूक्रेनी सेना ने आठ बार उपकरणों पर गोलाबारी की.

कई देश यूक्रेन के सपोर्ट में आ गए हैं और रूस के आक्रामक रूख को देख कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल के जरिए यूक्रेनी सेना ने रूस की सेना पर खूब कहर बरपाया है और उनके कई टैंक नष्ट कर दिए हैं. रूसी सैनिक जैसे-जैसे कीव की तरफ बढ़ रहे हैं, वैसे वैसे ही यूक्रेनी सेना ने इसका इस्तेमाल तेज कर दिया है.

वहीं दूसरी तरफ जंग के बीच अमेरिका-यूक्रेन और रूस में जुबानी वार पलटवार भी जारी है. अमेरिका ने दावा किया है कि रूस इस युद्ध में अपना मकसद हासिल करने में नाकाम रहा. हालांकि इसके बावजूद भी यह युद्ध खत्म नहीं हो रहा है.

About News Room lko

Check Also

‘महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार ने संविधान में संशोधन किया’, संयुक्त राष्ट्र में बोलीं कंबोज

संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति ...