Breaking News

अखिलेश का BJP के नए भारत पर तंज, कहा- UP में खत्म हुई कानून- व्यवस्था

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की हत्या पर कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गया है। उन्होंने भाजपा के नए भारत पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में तो बेटियों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हो रहा है।

अखिलेश ने कहा कि अलीगढ़ के बाद हमीरपुर,कौशाम्बी की घटना ने योगी सरकार की पोल खोल दी है। उन्होंने अभी हाल ही में जहरीले शराब पीने से मौत पर दुख जताया। इस घटना के लिए सीधे तौर पर सरकार को दोषी ठहराते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी ठेके से शराब पीने से यह मौत हुई है। एक ही परिवार के चार सदस्यों के मौत पर कहा कि सरकार 20 लाख का मुआवजा दे।

अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की हत्या से देश भर में आक्रोश फैला हुआ है। हालांकि यूपी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महज 10 हजार रुपये के कर्ज को लेकर बेटी की हत्या से परिवार वालों का बुरा हाल है।

योगी सरकार की इस घटना को लेकर काफी किरकिरी हो गई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...