Breaking News

घर पर पूजा के दिन ब्राह्मण के लिए बनाए मीठे में पाल पोली, यहाँ देखे रेसिपी

क्या आपने कभी ‘पाल पोली’ (Paal Poli) खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसे बनाने का बेहद ही आसान तरीका बताने वाले हैं। पाल पोली की रेसिपी को जाननें के बाद आप मिनटों में किसी के लिए एक स्वादिष्ट मिठाई तैयार कर सकें।

बता दें कि पाल पोली एक ऑथेंटिक तमिल डिश है जिसे यहां के ब्राह्मण काफी पसंद करते हैं। ये तमिल ब्राह्मणों की सबसे पसंदीदा मिठाईयों (Tamil Sweet Dish Recipe) में से एक है। खासतौर पर पाल पोली (Paal Poli Easy Recipe) को पूजा या किसी शुभ कार्य या फिर कहें कि अपनी खुशी जताने के लिए बनाया जाता है। आइए आपको स्वादिष्ट पाल पोली बनाने की आसान विधि बताते हैं।

  • मैदा (1 कप)
  • सूजी (1/2 कप)
  • चीनी (1/2 कप)
  • दूध (500 मिली)
  • केसर के धागे (10-15)
  • काजू (1/4 कप)
  • बादाम (1/4 कप)
  • इलायची पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)

सबसे पहले एक बड़ा बाउल लें। इसमें सूजी, मैदा, चुटकीभर नमक, आधा चम्मच चीनी और जरूरत अनुसार पानी डालकर नरम आटा गूंद लें। अच्छी तरह से आटा गूंद जाए तो करीब 10 मिनट के लिए इसे ढक्कर छोड़ दें।

दूसरी तरफ पैन या किसी पतली में दूध को उबलाने के लिए रख दें। इसे तब तक उबालें जब तक ये गाढ़ा ना हो जाए। गाढ़ापन दिखने के बाद दूध में केसर के धागे डाल दें। इसके अलावा चीनी भी मिक्स करके अच्छे से करीब 5 मिनट तक पकाएं। अब दूध में इलायची का पाउडर भी छिड़क दें। कुछ मिनट उबालें और फिर गैस बंद कर दें।

इसके बाद आपको गूंदा हुआ आटा लेना है। इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेल लें। इस तरह से बेल जैसे पूरियां बना रहे हैं। अब इसे पूरियों की तरह कढ़ाही में तेल डालकर तल भी लें। इसके बाद इन तली हुईं पूरियों को उबाले हुए गाढ़े दूध में डूबा दें।

अब एक प्लेट में दूध के साथ पूरियां सर्व करने के लिए निकालें। ऊपर से थोड़ा फ्लेवर्ड दूध, केसर के धागे और कटे हुए बदाम, काजू, पिस्ता आदि ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व कर सकते हैं। ये डिश देखने के साथ स्वाद भी काफी स्वादिष्ट होती है।

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...