Breaking News

अचानक मिट्टी का तेल गिर जाने से आग से झुलसा व्यक्ति

फिरोजाबाद: थाना लाइनपार क्षेत्र दतौजी कलां निवासी 30 वर्षीय बाबूराम पुत्र अनोखेलाल बीती रात फैक्ट्री से काम कर घर आने के बाद लेट गया। उसके अनुसार जब वह सो गया तो आज तड़के अचानक मिट्टी के तेल का दिया गिर जाने से उसके कपड़ों में आग लग गयी।
घर में वह और उसकी पत्नी और तीन बच्चे थे, किसी तरह पत्नी ने आग को बुझाते हुये अन्य परिजनों को बुलाया। सभी लोग उक्त आग से झुलसे व्यक्ति को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। बताया गया कि व्यक्ति काफी हद तक झुलस गया था। चेहरे से थोड़ा नीचे छाती छोड़ बाकी का हिस्सा काफी झुलसा हुआ था, फिलहाल उपचार जारी था। रिपोर्ट- फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

बाढ़ का कहर, तटबंध पर मंडराया खतरा, दो जगह शुरू हुआ रिसाव, सूचना पर पहुंचे अधिकारी

बहराइच:  नेपाल के पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश से सरयू उफान पर है। सरयू का ...