Breaking News

आँखों को सुन्दर बनाने के साथ ही चहरे को खूबसूरत बनाता हैं ये ब्लू आई शैडो,एक बार जरुर ट्राई करे…

अपने भी कई बार ट्राई किया होगा ब्लू आई शैडो, अगर नहीं किया है तो हम आपको बता देते हैं कि आपकी आँखों पर ये कितना खूबसूरत लग सकता है अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं  ऐसे में हर महिला की चाहत होती है कि खुद को सजाकर सुन्दर बनाया जाए तो इस बार ब्लू आई शैडो प्रयोग करें आईशैडो के प्रयोग से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपकी आँखों को सुन्दर बनाने के साथ ही चहरे को खूबसूरत बनाता हैं* इसे आंखों पर अप्लाई करने से पहले थोड़ी सी आई क्रीम लेंवे  उसे आंखों के आसपास की त्‍वचा पर लगाएं  फिर इसे उंगलियों की मदद से फैलाएं यह आपकी स्कीन में सरलता से रम जाता है आई क्रीम लगाने से यह स्कीन में सरलता से रम जाता है  आपकी स्कीन मॉइश्‍चराइज़  हाइड्रेट रहती है

* इस मेकअप में कंसीलर लगाना भी जरुरी होता है यह आखों के आस*पास उपस्थित डार्क सर्कल को छिपा देत है कंसीलर कंसीलिंग के अतिरिक्त आईशैडो  अन्‍य आई मेकअप आइटम के लिए बेस तैयार करता है

* अब अपनी आंखों पर काजल लगाएं ये इस आईशैडों को लगाने का सबसे परफेक्ट उपाय है आंखों के बाहरी  अंदरूनी कोनों पर काजल लगाएं काजल से दोनों किनारों को मिला लेंवे

* काजल लगाने के बाद उसे क्‍लीन ब्‍लेंडिंग ब्रश से ब्‍लेंड कर लेंवे इससे डिफ्यूज़ आई लुक आएगा जिससे आंखें  भी ज़्यादा खूबसूरत लगेंगी

* अब अपनी आईलिड पर ब्लू आईशैडो लगाएं मेटालिक ब्‍लू आईशैडो को आईलिड पर लगाएं आईशैडो ब्रश को मेटीरियल में डुबोएं  आईलिड पर आराम से लगाएं इसके बाद हल्‍का सा ब्राउन आईशैडो लगाएं ऐसा करने से आपकी आंखों को एकदम परफेक्ट लुक मिलेगा  इससे आपकी आंखें बड़ी*बड़ी  बेहद खूबसूरत दिखेगी

* फाइनल टच आई लुक के लिए आप मस्कारा भी आईलैशेज भी लगा सकते है बोल्ड आईलुक के लिए आप आईलैश कलर का प्रयोग भी कर सकती है अगर आप एक बढ़िया काजल का प्रयोग अपनी आंखों पर करती है तो आपकी आंखों को ज्यादा खूबसूरत लुक मिलेगा

About News Room lko

Check Also

डेंगू के लिए जलवायु परिवर्तन भी जिम्मेदार

विश्व स्तर पर डेंगू संक्रमण (Dengue Infection) के बढ़ते मामलों के बीच, एक नए अध्ययन ...