Breaking News

गर्मियों में खूबसूरत स्कीन पाने के लिए जरुर ट्राई करे इस फेसपैक को…

हर कोई खूबसूरत स्कीन पाने का हक़दार हैं  इसके लिए सभी अपने अनुसार कई कोशिश करते हैं इसके लिए कुछ न कुछ करती ही रहती हैं वैसे ही समर में स्किन का ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है इसके लिए क्रीम भी आती हैं लेकिन केमिकल होने के कारण आपको ये नुकसान भी दे सकते हैं ऐसे में आप हल्दी का प्रयोग करके भी अपने चहरे की रौनक बढ़ा सकते हैं इसलिए आज हम आपके लिए हल्दी से बने विभिन्न फेसपैक की जानकारी देने जा रहे हैं हल्दी फेस पैक से आपको बहुत ज्यादा लाभ होगास्‍किन टैनिंग हटाए
स्‍किन अगर टैन हो गई है तो हल्‍दी  नींबू का रस मिलाएं यह एक प्राकृतिक ब्‍लीच है जो कि सिट्रस एसिड से भरा होता है वहीं हल्‍दी स्‍किन पर ग्‍लो लाती है आप इस पैक को धूप से लौटने के बाद तुरंत ही चेहरे पर लगा सकती हैं

ऑइली स्‍किन के लिये
ऑइली स्‍किन से बहुत ज्‍यादा सीबम निकलता है आप इस पैक में हल्‍दी  चंदन मिला कर लगा सकती हैं चंदन पावडर में बहुत ज्यादा मिनरल्‍स होते हैं जो कि चेहरे का अत्‍यधिक ऑयल सोख लेते हैं  स्‍किन को बहुत ज्यादा ज्‍यादा ब्राइट करते हैं इन दोंनो का पेस्‍ट बनाएं  उसमें गुलाब जल मिक्‍स करें इससे स्‍किन पर बहुत ज्यादा ग्‍लो आएगा  ऑयल भी निकलेगा इस मास्‍क को चेहरे पर 10 मिनट तक रखें  फिर धो लें

एक्‍ने के लिये
यह पैक बनाने के लिये आपको बेसन, दही  हल्‍दी की आवश्यकता होगी स्‍किन के लिये बेसन एक स्‍क्रब की तरह कार्य करता है यह आपकी डेड स्‍किन को हटाता है वहीं दही में लैक्‍टिक एसिड होता है जो कि मार्क को हल्‍का कर देता है  धीरे धीरे निशान को गायब कर देता है इन सभी चीजों को मिक्‍स कर के पेस्‍ट बनाएं  हल्‍के हल्‍के चेहरे पर लगा कर सूखने दें 20 मिनट के बाद इसे स्‍क्रब कर के साफ कर लें

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...