क्लार्क ने कहा, ‘बुमराह के पास सब कुछ है। वह फिट व स्वस्थ है। वह वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान की सफलता की कुंजी होगा। बुमराह क्यों खतरनाक हैं, इस सवाल पर क्लार्क ने कहा, ‘नई गेंद से वह स्विंग व सीम दोनों ले सकता है। बीच के ओवरों में जब मदद नहीं मिलती तब वह अलावा गति से बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। वह 150 की गति से गेंद डाल सकता है। उसके यॉर्कर शानदार है व रिवर्स स्विंग मिलने पर वह जीनियस है। ’
हर कप्तान चाहता है बुमराह जैसा बॉलर
क्लार्क ने कहा, ‘एक कैप्टन को ऐसा ही गेंदबाज चाहिए जो आवश्यकता के समय विकेट दिलाए। वह गेंदबाजी की शुरूआत कर सके, 35वां ओवर डाल सके व डैथ ओवर भी। जो हिंदुस्तान को वर्ल्ड कप फाइनल जिता सके। ’ क्लार्क ने भारतीय कैप्टन विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘विराट की कप्तानी बहुत अच्छी रही है। वे असाधारण क्रिकेट खेल रहे हैं। ’
वॉर्नर असाधारण खिलाड़ी
वॉर्नर को ढलने में लगा वक्त
उन्होंने हिंदुस्तान के विरूद्ध धीमी बल्लेबाजी पर वॉर्नर का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘ वनडे क्रिकेट टी20 से अलग है व दो वनडे प्रारूप में ढलने में थोड़ा समय लगा। वह पारी की शुरूआत में संभलकर खेल रहा है। वह दो शतक जमा चुका है जिससे पता चलता है कि वह कितना शानदार बल्लेबाज है। उसने दुनिया कप में चतुराई भरी बल्लेबाजी की है। ’