Breaking News

इस वजह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपना एक दिनी भारत दौरा किया रद

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुनावी व्यस्तता के कारण अपना एक दिनी भारत दौरा रद कर दिया है। उन्हें नौ सितंबर को भारत आना था। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, नेतन्याहू ने इस सिलसिले में मंगलवार सुबह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।

इजरायल में 17 सितंबर को होने वाले संसदीय चुनाव के मद्देनजर दोनों नेता इस दौरे को रद करने पर सहमत हुए। इजरायल में गत अप्रैल में हुए चुनाव के कारण भी नेतन्याहू को अपना भारतीय दौरा रद करना पड़ा था। उस चुनाव में किसी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलने के कारण दोबारा चुनाव कराए जा रहे हैं।

पीएम मोदी के साथ दोस्ती को लेकर नेतन्याहू अपने देश में चर्चा में रहते हैं। जनता के बीच अपनी इस छवि को भुनाने के लिए नेतन्याहू ने पिछले महीने मोदी के साथ वाले अपने पोस्टर लगवाए थे। सबसे लंबे समय तक इजरायल के प्रधानमंत्री रहने वाले नेतन्याहू पिछले साल जनवरी में भारत आए थे। इससे पहले मोदी ने 2017 में इजरायल का दौरा किया था। मोदी इजरायल का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

About News Room lko

Check Also

इस्कॉन के चिन्मय प्रभु पर कार्रवाई, मीडिया रिपोर्ट में दावा- ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए

बांग्लादेश पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करने पर इस्कॉन के ...