Breaking News

गर्मी से छुटकारा पाए छुटकारा,एसी जैसी हवा देने वाला बनाए मिनी कूलर,जानिये कैसे…

गर्मी के मौसम में जून का महीना सबसे गर्म होता है ऐसे में हर कोई चाहता है की वह एसी ( AC ) की ठंड में अपना पूरा दिन बिताए. लेकिन हम में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका बजट एसी  कूलर खरीदने लायक नहीं हो पाता है. अगर आप भी इन्ही में से एक हैं तो परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं. क्योंकि हम आपको एक ऐसे तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आप बहुत ज्यादा कम खर्च में एसी जैसी हवा देने वाला मिनी कूलर बना सकते हैं.अभी तक आपने अपने घर में मिट्टी के मटके या सुराही का प्रयोग पानी ठंडा रखने के लिए करते आए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसका उपयोग कूलर के तौर पर भी कर सकते हैं. अगर नहीं तो आइए जानते हैं कि कैसे मटके या सुराही से आप मिनी कूलर बना सकते हैं जिसकी हवा एसी के टेम्परेचर के बराबर होती है. घर पर मिनी कूलर बनाने के लिए आपको मिट्टी के मटके या सुराही की आवश्यकता होगी. इसके अतिरिक्त आप मार्केट से एसी मिनी फैन, पानी की कुप्पी, 12 वोल्ट एडॉप्टर, पेन, दिया, इंजेक्शन, ग्लू स्टिक  एसी स्विच खरीद लें.

इन सरल स्टेप्स के जरिए जानें मटके या सुराही से मिनी कूलर बनाने का उपाय –

1. सबसे पहले मिट्टी के मटके या सुराही को लें.

2. इसके बाद एसी मिनी फैन को बीच में रख कर पेन से निशान बना लें.

3. अब बनाए गए निशान पर ड्रिल मशीन के जरिए निशान बना लें.

4. इसी तरह आप AC स्विच के लिए भी स्थान बना लें.

5. अब फैन के लिए Hole किए गए स्थान के अच्छा पीछे पानी की कुप्पी  इसी स्थान एडॉप्टर के लिए भी Hole कर दें.

6. इसके बाद आप सुराही के बेस की स्थान पानी के लिए छोड़ कर उसके अच्छा उपर छोटे-छोटे कई सारे छेद कर दें.

7. अब आप Hole किए गए स्थान पर सभी चीजों को फिट कर दें  ग्लू स्टिक के जरिए अच्छा से पैक कर दें.

8. इतना करने के बाद कुप्पी वाली स्थान से इतना पानी डालें कि छोटे-छोटे छेद से वह निकलने लगे.

9. अब कुप्पी को थोड़ा कवर करने के लिए इंजेक्शन के पिछले हिस्से को निकालकर लगा दें.

10. जब मटका या सुराही नीचे की तरफ से गीली दिखने लगेगी तब आप इसका यूज कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...