अंडे खाने के फायदे तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है अंडा खाने के बाद आप जिन छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं वो असल में बहुत कार्य के हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन्हें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग कर सकते हैं।
-
- आपको जानकर हैरानी होगी कि अंडे के छिलकों में कैल्शियम होता है। इसके लिए आपको इन छिलकों को गर्म पानी से धोकर धूप में सूखने के लिए छोड़ना होगा। इसके बाद इसका पाउडर बनाकर एक डब्बे में भरकर रख लें। ध्यान रखें इसे ऐसे डब्बे में रखें जिसमें हवा न जा सके। प्रतिदिन इस पाउडर को कैल्शियम पाउडर के तौर पर प्रयोग करें।
-
- अंडे के छिलकों से आप कपड़ों की चमक को भी बरकरार रख सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाल्टी में दो चम्मच अंडों के छिल्कों का पाउडर डालकर रातभर के लिए रख दें।इसके बाद अगले इस पानी से कपड़े धोएंगे तो आपके कपड़ों की चमक बनी रहेगी।
-
- अक्सर आपने देखा होगा कि घर में फलों व सब्जियों के आसपास कीड़े आ जाते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप अंडे के छिलकों को तोड़कर सब्जियों के आसपास रख देंगे तो कीड़े फलों व सब्जियों से दूर ही रहेंगे।
-
- अगर आपको स्कीन में जलन या खुजली की शिकायत है तो उसके लिए भी अंडे का छिलका बहुत कार्य का है। इसके लिए आपको सेब के सिरके में कुछ दिन के लिए अंडे के छिल्कों को रखना होगा। कुछ दिन बाद जहां भी आपको जलन महसूस होती हो उस स्थान पर इसे लगाएं। अंडे के छिलके के पाउडर को अगर अंडे में मिलाकर चेहरे पर लगाएंगे तो आपका चेहरा तरो-ताजा रहेगा। यह स्कीन में रूखेपन को भी तेजी से कम करता है।
-
- अंडे के छिलके से बने पाउडर में नींबू का रस मिलाकर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे तो साफ हो ही जाते हैं साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है। अंडे के छिलके से बने पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में चीनी पाउडर मिला कर अच्छी तरह से फेंट लें। तैयार मास्क को हफ्ते में एकबार लगाए। प्रतिदिन ब्रश तो आप करते होंगे लेकिन इसके बावजूद अगर आपके दांत पीले हैं तो इस पाउडर से दांतों पर नियमित मसाज करें। कुछ दिनों में आपके दांत नेचुरल व्हाइट हो जाएंगे।