Breaking News

टिगोर इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा लंबी दूरी तय कर सकेगी टाटा की यह नई कार

साल 2019 टाटा मोटर्स के लिए बहुत ज्यादा अहम साबित होने वाला है. वजह खास है क्योंकि टाटा पहले ही नेक्सन फेसलिफ्ट, बुजार्ड एसयूवी  अल्ट्रॉज हैचबैक पर कार्य कर रहा है.वहीं कंपनी अपनी हाल ही में लॉन्च टिगोर इलेक्ट्रिक के ज्यादा व्यवहारिक वर्जन पर कार्य कर रही है  पहले के मुकाबले ये ज्यादा लंबी दूरी तय कर सकेगी.
नए वर्जन में रेंज 200 किमी तक
फिलहाल टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक सरकारी कंपनी ESSL से मिलने वाले ऑडर्स ही सप्लाई कर रही है. मौजूदा मॉडल में 16.2 kWh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्जिंग पर 142 किमी तक की रेंज देती है. वहीं नए वर्जन में यह रेंज 200 किमी तक की मिलेगी. मौजूदा मॉडल में 72 वोल्ट की थ्री फेस एसी इंडक्शन मोटर लगी है, जो 40 बीएचपी की क्षमता  105 एनएम का टॉर्क देती है.
वहीं DC15 kW फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. वहीं स्टैंडर्ड एसी वॉल सॉकेट से कार छह घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज होती है. वहीं सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दरों को घटा कर 12 से 05 प्रतिशत किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा इस कार को अब आम लोगों के लिए भी लॉन्च करने की योजना बना रही है. अभी तक इसे केवल टैक्सी वाले ही खरीद सकते थे, लेकिन व्यक्तिगत कार उपभोक्ता भी इसे खरीद सकेंगे. वहीं नए वर्जन की कार की मूल्य 11.58 लाख रुपये से 11.92 लाख रुपये के बीच होगी. वहीं कंपनी हैचबैक कार टाटा टियागो, H2X, नेक्सन अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने वाली है.
इससे पहले जून के आखिर में टाटा मोटर्स ने एंट्री लेवल सेडान कार टाटा टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया था. वहीं टाटा इस कार पर 3 वर्ष की वारंटी भी दे रही है. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक की एक्स-शोरूम मूल्य 9.99 लाख रुपये से प्रारम्भ है. टाटा ने इस कार के दो वेरियंट XM  XT लॉन्च किए थे. टाटा टिगोर ईवी को केवल फ्लीट ऑपरेटर्स, टैक्सी बायर्स के लिए ही लॉन्च किया गया था, जबकि इसे प्राइवेट बायर्स नहीं खऱीद सकते थे.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...