फिरोजाबाद। जसराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज अचानक डीएम चन्द्र विजय सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उनके निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ में हड़कम्प मच गया। उन्होंने काफी गहनता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को जांचा।
वहीं मीडिया से बात करते हुये उन्होंने बताया कि व्यवस्थाओं को देखने को लेकर निरीक्षण किया गया था बाकी जो छोटी-छोटी कमियां मिली हैं उनके बारे में यहां सुधार करने को बता दिया गया है ताकि यहां आने वाले मरीजों को सुविधाओं का लाभ मिल सके। रिपोर्ट-फरमान ‘बबलू’