Breaking News

डीजल-पेट्रोल के दामों का आज कुछ ऐसा रहा हाल 

मुंबई। बजट के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में आई लगभग 2.50 रुपए की तेजी के बाद इन दिनों राहत का दौर जारी है। मंगलवार को जहां पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ था वहीं डीजल के दाम 10 पैसे कम हुए था।

वहीं आज यानी बुधवार की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोईं बदलाव नहीं आया है। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.49 रुपए लीटर मिल रहा है। इंदौर की बात करें तो यहां पेट्रोल 78.17 रुपए लीटर मिल रहा है, वहीं डीजल के दाम 69.96 रुपए लीटर है। इसी तरह रायपुर में पेट्रोल 71.40 रुपए लीटर है जबकि डीजल के दाम 69.84 रुपए लीटर हैं।

मुंबई में पेट्रोल 78.52 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.69 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.70 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 70.23 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 75.12 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.48 रुपए लीटर बिक रहा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में लगे आरोपों के बाद अदाणी समूह की कंपनी का बड़ा कदम; 60 करोड़ डॉलर की बॉन्ड पेशकश रद्द

अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और अन्य पर आरोप ...