Breaking News

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस व डायरेक्टर विजया निर्मला का हो गया निधन,देखे तस्वीरे…

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस  डायरेक्टर विजया निर्मला का 75साल की आयु में 26जून की रातनिधन हो गया. विजया का निधनहार्ट अटैक के कारण हुआ. बताते चलें कि वे महेश बाबू, सुधीर बाबू की दूसरी मां थीं, विजया ने अपने पति से तलाक के बाद महेश बाबू के पिता कृष्णा से दूसरी विवाह की थी.गिनीज बुक में दर्ज है नाम : विजया निर्मला का नाम 2002 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. विजया तेलुगु में सबसे ज्यादा 44 फिल्में डायरेक्ट करने वाली महिला डायरेक्टर रहीं. साथ ही 2008 में उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित रघुपति वेंकैया अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

ऐसा रहा फिल्मी सफर : 20 फरवरी 1944 को जन्मी विजय काफिल्मी सफर वर्ष 1950 में महज 7 वर्ष की आयु में तमिल फिल्म मच्चा रेखई से प्रारम्भ हुआ था. इसके बाद 11 वर्ष की आयु में उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. विजया हैदराबाद में पद्मालय स्टूडियो  टेलीफिल्म्स लिमिटेड का संचालन कर रही थीं.

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...