क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2019 के आईसीसीस विश्वकप को लेकर चुनी गई अपनी प्लेइंग इलेवन में पूर्व भारतीय कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को स्थान नहीं दी है।लगातार अपनी बेकार बल्लेबाजी के चलते आलोचकों के निशाने पर रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर से खेल जगत के दिग्गजों का भरोसा भी कम हो गया है। यही कारण है कि सचिन के प्लेइंग इलेवन में धोनी की स्थान लेफ्ट आर्म स्पिनर व ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को स्थान दी गई है। इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने सभी मैच खेले थे, जबकि जडेजा को दो मैच में ही मौका मिल सका था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरूद्ध जडेजा की पारी ने सचिन को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। सचिन तेंदुलकर रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी व बल्लेबाजी से इतना प्रभावित दिखाई दिए कि उन्होंने जडेजा को टीम में शामिल कर लिया। विश्वकप फाइनल में कमेंट्री कर रहे सचिन ने जडेजा को अपनी विश्वकप एकादश में शामिल किए जाने पर कहा, मैं जानता हूं कि लोग इसे लेकर मुझसे सवाल जरूर पूछेंगे, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने 77 रन की जो बेहतरीन पारी खेली उसने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया। ‘
सचिन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन को कैप्टन चुना है। इस टीम में हिंदुस्तान के रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीम बुमराह व हार्दिक पांड्या को स्थानदी गई है। पांचवें नबर पर बांग्लादेश के शाकिब व छठे नंबर पर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को स्थान दी गई है।
सचिन की विश्वकप एकादश :
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विराट कोहली, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मिशेल स्टार्क, जोफ्रा आर्चर व जसप्रीत बुमराह।