Breaking News

जेसीआई ने की प्रदेश सलाहकार समिति की घोषणा “महेश पांडेय” बने उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य

लखनऊ/वाराणसी। पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) ने आज उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति की घोषणा की। बता दे कि पूर्व की घोषित की गई सलाहकार समिति का कार्यकाल पूर्ण होने पर उसे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना द्वारा भंग कर दिया गया था। नव मनोनीत यूपी सलाहकार समिति संस्था ने मनोनीत किया है।

पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के निर्देशानुसार और राष्ट्रीय कमेटी व राष्ट्रीय सलाहकार समिति की अनुशंसा पर वाराणसी के महेश पांडेय (संसद वाणी हिंदी दैनिक समाचार पत्र यूपी हेड) को उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति मे मनोनीत किया गया। इसी के साथ प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य महेश पांडेय को उनके मंडल का प्रभारी भी मनोनीत किया गया है।

About Samar Saleel

Check Also

तकनीकी बदलावों ने डिजिटल मीडिया को ताकतवर बना दिया- वैभव तिवारी

• मीडिया का क्षेत्र परिश्रम और सृजन काः डॉ विजयेन्दु चतुर्वेदी • पत्रकारिता विभाग में ...