Breaking News

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 65 की मौत 30 लापता

काठमांडू। नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से अब तक 65 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं। आफत की इस बारिश में 38 लोग घायल भी हुए हैं। नेपाल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 1146 लोगों को बचाया जा चुका है। बता दें कि नेपाल के 22 जिलों में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है।

गुरुवार से जारी बारिश की वजह से पूर्वी और दक्षिणी नेपाल के कई इलाके भूस्खलन और बाढ़ के खतरे का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में अभी दो-तीन दिनों तक बारिश जारी रहने की आशंका जताई है। बाढ़ की वजह से कई मुख्य राज्यमार्गों पर यातायात ठप है।

देश के ज्यादातर इलाके जलमग्न हैं। ढाई हजार से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है। करीब 1,500 परिवारों को अब तक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बचाव कार्यों के लिए प्रभावित इलाकों में 27 हजार से ज्यादा पुलिस और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...