PNB 2 करोड़ रुपये कम के FD पर आम जनता को 7 से 14 दिनों व 15 से 29 दिनों की मैच्योरिटी पर 4.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को बैंक आम नागरिक से आधा प्रतिशत ज्यादा ब्याज यानी 5 प्रतिशत दे रही है। इससे पहले ब्याज दरें 5 प्रतिशत व 5.50 प्रतिशत थी।
PNB के लेटेस्ट FD रेट्स (2 करोड़ रुपये से कम)
> 7 से 14 दिन- 4.50 %
>> 15 से 29 दिन- 4.50%
>> 30 से 45 दिन- 4.50%
>> 46 से 90 दिन- 5.50%>> 91 दिन से 179 दिन- 5.50%
>> 180 दिन से 270 दिन- 6.00%
>> 271 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम- 6.25%
>> 333 दिन- 6.30%
>> 1 वर्ष से 555 दिन- 6.60%
>> 1 वर्ष से ज्यादा व 3 वर्ष से कम- 6.50%
>> 3 वर्ष से ज्यादा व 5 वर्ष से कम- 6.50%
>> 5 वर्ष से ज्यादा व 10 वर्ष से कम- 6.50%
PNB के साथ होगा OBC व United Bank का मर्जर
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) व यूनाइटेड बैंक (UBI) के मर्जर का ऐलान किया था। स मर्जर के बाद PNB देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। तीनों बैंकों के बाद बनने वाले नए बैंक की देशभर में 11,437 शाखाएं हो जाएंगी।
देश में अब 12 सरकारी बैंक रह गए हैं। इससे पहले वर्ष 2017 में पब्लिक सेक्टर के 27 बैंक थे। पिछले 2 वर्ष में पीएसयू बैंकों की संख्या अब 27 से घटकर 12 हो गई है।