Breaking News

फ्रांस सहित इन तीन देशों की यात्रा के लिए आज रवाना होंगे पीएम मोदी

लगातार दूसरा कार्यकाल संभालने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज फ्रांस सहित तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इतना ही नहीं इस दौरान पीएम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के दौरे पर भी रहेंगे।

बता दें कि इन तीनों देशों ने कश्मीर मसले पर खुलेआम भारत का समर्थन किया है। फ्रांस ने कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त होने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का समर्थन किया था।पीएम मोदी 22 अगस्त से फ्रांस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उनकी वार्ता करेंगे। कहा जा रहा है कि इस वार्ता के एजेंडे में रक्षा सहयोग, आण्विक ऊर्जा, समुद्री सहयोग और आतंकवाद रोधी उपाय शीर्ष पर होंगे। भारत द्वारा करीब 60,000 करोड़ रुपये की लागत से 36 राफेल विमानों की खरीद का सौदा पूरा हो गया है और इस सौदे के तहत जेट विमानों की पहली खेप इस साल भारत आने वाली है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

तनाव से शरीर के अंदर क्रोध पैदा करने वाले हार्मोन्स का प्रतिशत शरीर में बढ़ जाता है- वितुर्व त्रिपाठी

लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विभाग, फैकल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन, इंडियन योग फेडरेशन तथा ...