Breaking News

ब्रह्मपुत्र नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण कई जिलों में आई बाढ़…

असम में इन दिनों बाढ़ जैसे दशा हो गए हैं. गुवाहाटी से होकर बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर को पार कर जाता है. अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अनुभाग ऑफिसर वी गांधी ने बोला है, ‘पानी चेतावनी स्तर को पार कर गया है, यह अभी भी खतरे के स्तर पर नहीं है. 1-2 दिनों में, यह यहाँ खतरे के स्तर को भी पार कर सकता है.असम के 33 जिलों में से आधे जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. इन जिलों के कई लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. असम प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, ब्रह्मपुत्र नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गया है. इस कारण कई लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा है. बाढ़ के कारण कई हजारो हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है. नदी के कटाव के कारण कई गांवों पर अस्तित्व बचाने का खतरा मंडरा रहा है. 50 से अधिक सड़कें  दर्जन भर पुल पानी में डूबे हैं.

उत्तर हिंदुस्तान में बारिश से राहत  आफत
उत्तर हिंदुस्तान के राज्यों में मानसूनी बारिश से जहां राहत के साथ आफत भी बरपी है. बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मैदानी इलाकों में जलजमाव से लोगों की कठिनाई बढ़ गई है. जबकि पहाड़ों में भूस्खलन के साथ ही सड़कें टूटने लगी हैं. यही नहीं बारिश के बाद उमस से लोगों को बहुत ज्यादा कठिनाई हो रही है.

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का प्रभाव दिखने लगा है. लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से गुरुवार को नदियों का जलस्तर  बढ़ गया. बहराइच, बलरामपुर  बाराबंकी जिले के तटवर्ती गांवों में बाढ़ के साथ कटान का खतरा भी मंडराने लगा है. हालांकि प्रशासन ने बचाव के लिए अलर्ट का दावा किया है.सबसे ज्यादा बेकार स्थिति बहराइच की है. यहां नेपाल में हो रही बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है.

वहीं 13 जुलाई तक बिहार के अधिकतर हिस्सों में चक्रवात के साथ बारिश होने की आसार है. उत्तर बिहार  गंगा के तटीय क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में 14 जुलाई से निर्बल पड़ेगा.

पिछले कई दिनों से उत्तर बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार हो रही बारिश की वजह से बीरभूम में बाढ़ के दशा बन गए हैं. जिले से होकर बहने वाली अजय नदी में पानी खतरे का निशान पार करते हुए आसपास के गांवों में घुस गया है. प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया गया है कि जिले के 50 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

About News Room lko

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...