Breaking News

सावन के दूसरे शनिवार को इस बार कौन-कौन सी है खास बातें… 

क्या आप जानते है सावन के दूसरे शनिवार को इस बार कौन सी खास बाते है और क्या है। सावन में आम तौर पर हर तरह की ऊर्जा की कमी होती है. इसलिए इस समय आम आदमी को स्वास्थ्य और धन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. सावन का हर शनिवार उपासना करने पर व्यक्ति को अपार धन और संपत्ति दे सकता है इसीलिए सावन के हर शनिवार को संपत शनिवार भी कहते हैं. इस बार शनिवार के दिन दशमी भी है इसलिए इस दिन यमदेवता की कृपा भी मिलेगी.

सावन के शनिवार को इन खास बातों का रखें ध्यान-
– सावन के हर शनिवार को शनिदेव के साथ साथ शिव जी की उपासना जरूर करनी चाहिए.
– प्रयास करना चाहिए कि सावन के हर शनिवार को एक वेला का उपवास रखा जाए.
– आपका आहार हर हाल में सात्विक होना चाहिए
– काले रंग का प्रयोग न करें, उसके स्थान पर नीला रंग ज्यादा शुभ होगा.
– अगर सावन के हर शनिवार को मात्र दीपक जलाया जाए और पीपल के वृक्ष की परिक्रमा ही की जाय तो अत्यंत शुभ होता है.

कैसे होगी अपार लाभ की प्राप्ति-
– सायंकाल स्नान करें, नीले अथवा सफेद वस्त्र धारण करें
– सूर्यास्त के बाद पीपल के वृक्ष के निकट जायें, साथ में सरसों तेल का दीपक,तिल,और जल का पात्र लेकर जाएं.
– सबसे पहले जल में तिल डालकर पीपल की जड़ में डालें, फिर सरसों के तेल का एक दीपक जलायें और वृक्ष की परिक्रमा करें.

ये उपाय भी करें-
– इसके बाद अपनी मनोकामना के अनुसार शनि के किसी मंत्र की ग्यारह माला का जाप करें.
– पूजा पूर्ण करने के बाद निर्धन व्यक्ति को धन और अन्न का दान करें.
– सात्विक भोजन ग्रहण करें, भोजन में अगर उरद की दाल की वस्तुएं हों तो उत्तम होगा.

अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए जाप-
– अगर धन संपत्ति प्राप्त करनी हो – “ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये , शंयोरभिस्रवन्तु नः”
– अगर साढ़े साती और ढैया से मुक्ति पानी हो – “ॐ प्रां प्रीं प्रौ सः शनैश्चराय नमः ”
– अगर नौकरी प्राप्त करनी हो – “ॐ ऐं ह्रीं स्त्रीं शनैश्चराय नमः ”
– शनि की कृपा प्राप्त करने का सबसे सरल मंत्र – “ॐ शं शनैश्चराय नमः”

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 27 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। ...