डलमऊ/रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मे होने वाले मतदान में विभागीय अधिकारियों ने शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर मासूम बच्चों पर भी जमकर जुल्म ढाया है। पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को डलमऊ तहसील क्षेत्र के गयादीन मौर्य स्मृति महाविद्यालय मतगणना स्थल पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ साथ मासूम बच्चों को भी आना पड़ा।
कड़ाके की धूप में मासूम बच्चे भी भूख और प्यास से तड़पते रहे। इतनी भीड़भाड़ में मासूम बच्चों को उनकी मां खाने पीने की व्यवस्था कैसे कर सकती थी साथ ही मासूमों पर कोविड-19 का खतरा भी बना रहा। भीड़ भाड़ में लोग बिना सामाजिक दूरी का पालन किए अपनी-अपनी ड्यूटी रिसीव करने में लगे रहे।
एक शिक्षामित्र डलमऊ मतगणना स्थल पर सरेनी क्षेत्र के तिथूपुर कि एक शिक्षामित्र की 5 माह की पुत्री आराध्या भूख और प्यास से तड़प रही थी। वहीं दूसरी तरफ श्रवण कुमार जूनियर विद्यालय बाला हरचंदपुर शिक्षक के पैर में चोट लगी होने की वजह से उनकी ड्यूटी काट दी गई।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा