Breaking News

अहमदाबाद में होगा तृतीय चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन

भारतीय चित्र साधना द्वारा तृतीय चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन अहमदाबाद में किया जाएगा। प्रत्येक दो वर्ष में चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। तृतीय चित्र भारती फिल्मोत्सव 21 से 23 फरवरी, 2020 में अहमदाबाद में होगा। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई, भारतीय चित्र साधना के सचिव राकेश मित्तल तथा अहमदाबाद में होने वाले चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन समिति के अध्यक्ष अजित भाई शाह ने दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्मोत्सव के बारे में जानकारी दी।

भारतीय चित्र साधना सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक अनुष्ठान है। जिसका उद्देश्य हमारी वर्तमान तथा आने वाले पीढ़ी के लिए एक ऐसा मंच तैयार करना है, जहां वह दुनिया के सबसे प्रभावशाली माध्यम सिनेमा के जरिए अपनी भावनाओं और रचनात्मकता को सही स्वरुप में अभिव्यक्त कर सके। फिल्मों से धीरे-धीरे भारतीयता समाप्त होती जा रही है, चित्र भारती का उद्देश्य है कि भारतीय फिल्मों में भारतीयता को पुर्नस्थापित किया जाए। विश्व को देने के लिए, दिखाने के लिए हमारे पास बहुत कुछ है। वो चीजें समय के साथ विलुप्त होती जा रही हैं।

आने वाला समय शॉर्ट फिल्मों का है क्योंकि लोगों के पास समय कम होता जा रहा है, स्पार्ट फोन और लैपटॉप आने के कारण तीन घंटे थियेटर में खराब करने की जगह फोन या लैपटॉप पर फिल्म देखें। इसलिए हमारा फोकस शॉर्ट फिल्मों पर है। छोटे प्रारूप में आपका विजन स्पष्ट होता है तो एक अच्छा फिल्म मेकर बनने की दिशा में यह आपका बड़ा कदम होगा।

प्रथम चित्र भारती फिल्मोत्सव 26 से 28 फरवरी को इंदौर में हुआ था, इसमें 8 राज्यों से 309 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं। इसी कड़ी में दूसरा चित्र भारती फिल्मोत्सव 19 से 21 फरवरी 2018 को नई दिल्ली के सीरीफोर्ट सभागार में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले भारतीय चित्र साधना की वेबसाइट www.bcs-cbff.org  पर जा कर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा और निर्धारित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा।

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...