Breaking News

अब मार्केट में नही आएगा गूगल के पिक्सल स्लेट टैबलेट का नया वर्जन,जानिये क्यों…

अगर आप गूगल के टैबलेट को पसंद करते हैं तो आपको निराशा होने वाली है, क्योंकि गूगल के टैबलेट अब मार्केट में नहीं आने वाले हैं वहीं बड़ी बात यह है कि जो टैबलेट लॉन्च होने वाले थे कंपनी ने उन्हें भी लॉन्च ना करने का निर्णय लिया है ऐसे में पिक्सल स्लेट टैबलेट का नया वर्जन आपको देखने को नहीं मिलेगा गूगल ने बोला है कि वह अब अपना पूरा ध्यान लैपटॉप पर फोकस करेगा क्योकि कंपनी को इस प्रोडक्ट की बेहतर सेल्स हासिल होने की उम्मीदइसकी पुष्टि गूगल की डिवाइस  सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट रिक ओस्टरलोह ने की है उन्होंने अपने एक बयान में बोला है कि गूगल की हार्डवेयर टीम अब लैपटॉप बनाने पर फोकस करेगी वहीं एंड्रॉयड  क्रोम ओएस की टीम पूरी तरह से मार्केट में पहले से उपस्थित टैबलेट के लिए कार्य करती रहेगी उन्होंने यह भी साफ किया है कि कंपनी पहले से मार्केट में उपस्थित पिक्सल टैबलेट को पूरी तरह से सपोर्ट देगी गूगल के पिक्सल स्लेट टैबलेट को जून 2024 तक सॉफ्टवेयर  सिक्योरिटी का सपोर्ट मिलता रहेगा लैपटॉप टीम में कंपनी ने टैबलेट टीम को भी नयी जिम्मेदारी के साथ शामिल किया है

हाल ही मे सामने आई एक लीक रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष के अंत तक गूगल का पिक्सलबुक लैपटॉप मार्केट में लॉन्च होने वाला है बता दें कि गूगल ने पहली बार वर्ष 2014 में पिक्सल सी नाम से टैबलेट लॉन्च किया था जिसे बहुत ज्यादा सराहा भी गया  लोगों ने उसे एपल के आईपैड से बेहतर बताया, लेकिन समय के साथ पिक्सल टैबलेट ने लोगों को प्रभावित नहीं किया एपल  सैमसंग की टैबलेट के मार्केट में मजबूत पकड़ है

About News Room lko

Check Also

मिमी चक्रवर्ती की मौजूदगी में कोलकाता के पहले 4D एनामॉर्फिक डिस्प्ले ‘JOY KKR 4D फैन-टेसी’ का किया अनावरण

RSH Global के तत्वावधान में भारत के पर्सनल केयर ब्रांड जॉय पर्सनल केयर (JOY Personal ...