हिंदुस्तान व वेस्टइंडीज के बीच आज से प्रारम्भ होने जा रही है दो टेस्ट मैचों की सीरीज. इसी के साथ टीम इंडिया के टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले की आरंभ भी हो जाएगी. हिंदुस्तान ने टी20 व वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के विरूद्ध जीत हासिल की थी अब उसका इरादा दोनों टेस्ट जीत मेजबान का क्लीन स्वीप करने का होगा.
यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली एंड कंपनी नंबर वाली सफेद जर्सी में मैदान पर नजर आएगी. चलिए, जान लेते हैं इस मैच से जुड़ी तमाम जरूरी बातें.
कहां खेले जाएगा हिंदुस्तान व वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच ?
भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पहला टेस्ट एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच (गुरुवार) 22 से 26 अगस्त के बीच खेला जाएगा.
कितने बजे से प्रारम्भ होगा यह मुकाबला ?
भारत व वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 7 बजे से प्रारम्भ होगा.
कहां देख सकते हैं हिंदुस्तान व वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ?
एंटीगा में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच टेलीविजन चैनल सोनी टेन 1 व सोनी टेन 3 पर देख सकते हैं. सोनी टेन 3 पर मैच की हिन्दी कॉमेंट्री की जाएगी.
भारत की संभावित टीम :
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर) ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व उमेश यादव