Breaking News

इस स्थान से बेहतर व कुछ नहीं है दक्षिण हिंदुस्तान में बसा केरल

अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो ज्यादा सोचिए मत घूमने वालों को बस प्लानिंग, समय  पैसों की आवश्यकता होती है अगर इस बार अभी तक आप कहीं घूम नहीं पाए हैं तो अब ऑफ सीजन में सस्ती  मजेदार छुट्टियां बिता सकते हैं इस मनमोहक स्थान पर झरने की आवाज  दूर समुद्र से दिखता सूर्यास्त का नजारा पलभर में ज़िंदगी को शांतिमय बना देगा सितंबर के महीने में घूमने के लिए इस स्थान से बेहतर  कुछ नहीं है  वह है दक्षिण हिंदुस्तान में बसा केरल
Image result for इस स्थान से बेहतर व कुछ नहीं है दक्षिण हिंदुस्तान में बसा केरल

बाकी सीजन के मुकाबले ऑफ सीजन में केरल जाना एक अच्छा विकल्प है ऑफ सीजन में केरल की हवाई यात्रा बहुत ज्यादा सस्ती होती है ऐसे में आप अपने बजट में केरल की खूबसूरती को देखकर उसकी तारीफ कर सकते हैं हवाई यात्रा के अतिरिक्त बारिश के सीजन में यहां फाइव स्टार होटल भी 40 से 60 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर देते हैं

बारिश का मौसम केरल का माहौल  अधिक रंगीन बना देता है ऐसे में आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ यहां जाने का मौका बिल्कुल मिस न करें पहाड़ों से गिरते हुए खूबसूरत झरनों को देखते हुए आपका समय कब बीत जाएगा, आपको पता ही नहीं चलेगा

हसीन वादियों में घूमने, हाउसबोट में रहने  एडवेंचर एक्टिविटीज करने का लाभ ऑफ सीजन में आपके लिए फायदेमंद होता है इस समय लोगों की ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है बारिश के सीजन में इन सब चीजों पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है

केरल का आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट पूरी संसार में प्रसिद्ध है इस बार आप भी इसका अनुभव ले सकते हैं अगर आप भी बॉडी या हेयर मसाज कराना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में यहां जाना बेहतर होगा क्योंकि इस वक्त लोगों की भीड़ नहीं होती  पैसा भी कम लगता है

केरल के खूबसूरत बैकवॉटर में झीलें, नहरें  अरब सागर के तट के समांतर स्थित खाड़ियों के खूबसूरत नजारे हैं केरल के बैकवॉटर इलाके संसार के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैं बैकवाटर का प्रशांत नौका विहार आपको ज़िंदगी का कभी न भूलने वाला अनुभव प्रदान करेगा आलप्पुझा, जिसे ‘पूर्व का वेनिस’ बोला जाता है, खासकर अपने हाउसबोट नौका विहार के लिए मशहूर है यहां आप प्रकृति के मनोरम सौंदर्य के आनंद में डूब सकते हैं

About News Room lko

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग ...