
बाकी सीजन के मुकाबले ऑफ सीजन में केरल जाना एक अच्छा विकल्प है। ऑफ सीजन में केरल की हवाई यात्रा बहुत ज्यादा सस्ती होती है। ऐसे में आप अपने बजट में केरल की खूबसूरती को देखकर उसकी तारीफ कर सकते हैं। हवाई यात्रा के अतिरिक्त बारिश के सीजन में यहां फाइव स्टार होटल भी 40 से 60 फीसदी तक डिस्काउंट ऑफर देते हैं।
बारिश का मौसम केरल का माहौल व अधिक रंगीन बना देता है। ऐसे में आप अपने पार्टनर या परिवार के साथ यहां जाने का मौका बिल्कुल मिस न करें। पहाड़ों से गिरते हुए खूबसूरत झरनों को देखते हुए आपका समय कब बीत जाएगा, आपको पता ही नहीं चलेगा।
हसीन वादियों में घूमने, हाउसबोट में रहने व एडवेंचर एक्टिविटीज करने का लाभ ऑफ सीजन में आपके लिए फायदेमंद होता है। इस समय लोगों की ज्यादा भीड़ भी नहीं होती है। बारिश के सीजन में इन सब चीजों पर बहुत ज्यादा डिस्काउंट दिया जाता है।
केरल का आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट पूरी संसार में प्रसिद्ध है। इस बार आप भी इसका अनुभव ले सकते हैं। अगर आप भी बॉडी या हेयर मसाज कराना चाहते हैं तो ऑफ सीजन में यहां जाना बेहतर होगा क्योंकि इस वक्त लोगों की भीड़ नहीं होती व पैसा भी कम लगता है।
केरल के खूबसूरत बैकवॉटर में झीलें, नहरें व अरब सागर के तट के समांतर स्थित खाड़ियों के खूबसूरत नजारे हैं। केरल के बैकवॉटर इलाके संसार के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक हैं। बैकवाटर का प्रशांत नौका विहार आपको ज़िंदगी का कभी न भूलने वाला अनुभव प्रदान करेगा। आलप्पुझा, जिसे ‘पूर्व का वेनिस’ बोला जाता है, खासकर अपने हाउसबोट नौका विहार के लिए मशहूर है। यहां आप प्रकृति के मनोरम सौंदर्य के आनंद में डूब सकते हैं।