Breaking News

ईरान व अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से कच्चे ऑयल के दाम में आई तेजी,जाने क्या हैं आज के रेट…

पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार छठे दिन स्थिरता बनी रही. ऑयल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में भी लगातार दूसरे दिन कोई परिवर्तन नहीं किया. मगर, अंतरार्ष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल में इस सप्ताह आई तेजी के बाद आने वाले दिनों में पेट्रोल  डीजल के दाम में बढ़ोतरी की आसार बनी हुई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव इस हफ्ते करीब पांच डॉलर प्रति बैरल बढ़ा है. ईरान  अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने से खाड़ी क्षेत्र से ऑयल की आपूर्ति प्रभावित होने की संभावना से कच्चे ऑयल के दाम में तेजी आई है. मार्केट के जानकार बताते हैं कि तनाव बढ़ने की सूरत में कच्चे ऑयल के दाम में  तेजी आ सकती है.

इंडियन तेल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई  चेन्नई में डीजल के दाम शनिवार को पूर्ववत क्रमश: 63.78 रुपये, 65.7० रुपये, 66.87 रुपये  67.46 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में पेट्रोल के भाव पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये  72.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.

इससे पहले गुरुवार को ऑयल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में डीजल के दाम में छह पैसे की कटौती की थी.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...