पिछले दिनों भारतीय मार्केट में Smart Phone निर्माता कंपनी Realme ने अपने Realme 5 Smart Phone को लॉन्च किया था। जो कि पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआत्र पहली सेल के दौरान केवल 30 मिनट में इसके 1,20,000 बिक गए। अगर आप उस समय Realme 5 को खरीदने से चूक गए हैं तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है।आज यानि को यह फोन फिर से सेल के लिए उपलब्ध होगा। Realme 5 आज 12 बजे Flipkart पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध होेगा। जहां आप इस फोन के साथ कई ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Realme 5 को कंपनी ने तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें से 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की मूल्य Rs 9,999 है। जबकि 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट Rs 10,999 में उपलब्ध होगा। साथ ही कंपनी ने 4जीबी रैम व 128जीबी वेरिएंट की मूल्य Rs 11,999 रू तय की है। Flipkart पर 12 बजे प्रारम्भ होने वाली फ्लैश सेल में आप इस फोन को नो कोस्ट ईएमआई ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त Axis Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 5 फीसदीकैशबैक का भी फायदा मिलेगा। वहीं Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का ज्यादा डिस्काउंट प्राप्त होगा। वहीं Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर Realme 5 के साथ कुछ ऑफर्स की सुविधा दी गई है। फोन की खरीदारी पर पर Jio यूजर्स को Rs 7000 के बेनिफिट्स प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त MobiKwik के माध्यम से पेमेंट करने पर 10 फीसदीका सुपरकैश मिलेगा। साथ ही Paytm UPI के जरिए पेमेंट करने पर भी RS 2,000 का कैशबैक का फायदा मिलेगा।
अगर बता करें Realme 5 के स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC पर पेश किया है। यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, साथ ही फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।कंपनी ने फोटोग्राफी लवर्स के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर व चौथा मैक्रो सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। क्षमता बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।