साउथ के सुपरस्टार KGF स्टार यश व उनकी पत्नी राधिका पंडित एक बार फिर से पैरेंट्स बनने वाले हैं. यश ने एक वीडियो के जरिए खुद इस बात का ऐलान किया है कि वो फिर से पिता बनने वाले हैं. यश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा ही क्यूट वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में उनकी बेटी आर्या यश नजर आ रही हैं. जो ये बता रही हैं कि उनके घर एक नन्हा अतिथि आने वाला है. इस वीडियो के बाद लोग यश को शुभकामना दे रहे हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इससे पहले यश की पत्नी राधिका पंडित ने पिछले वर्ष दिसंबर में (2 दिसंबर 2018) अपनी बच्ची का स्वागत किया था अब उनका दूसरा बेबी भी आने वाला है.
राधिका व यश ने विवाह से पहले पांच वर्ष एक दूसरे को डेट किया था इसके बाद 2016 में दोनों ने विवाह कर ली थी. 2018 में उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया व अब 2019 में फिर से उनके घर पर खुशी आने वाली है. वर्क फ्रंट की बात करें तो यश की KGF सुपरहिट होने के बाद अब KGF: Chapter 2 भी आने वाला है.