हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा आगरा से सामने आया है। जी हाँ, यूपी में आगरा के कागारोल क्षेत्र में एक प्रेमी-युगी के मृत शरीर मिले, जिनकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मर्डर की जा चुकी है। इस मुद्दे में पुलिस सूत्रों ने बीते बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी है। वहीं आगे उन्होंने बताया कि कागल इलाके में प्रेमी-युगल के मृत शरीर पड़े मिले व युवक की पहचानखैरागढ इलाके के गौरऊ निवासी मंगल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र श्यामबीर व कछपुरा निवासी मोहनलाल कुश्वाह की 17 वर्षीय पुत्री पूजा के रुप में की गई है।इस मुद्दे में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि शुरुआती जाँच में पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने कागारोल इलाके में लाकर उनकी लाठी-डंडो से पीट-पीटकर मर्डर कर दी। इस घटना की सूचना पर पुलिस ऑफिसर व कई थानों की पुलिस मौके पर उपस्थित है व इस विषय में पुलिस को अभी कोई शिकायत भी नहीं मिली है।
वैसे इसके पहले ऐसे कई मुद्दा सामने आ चुके हैं जिनमे ऐसा हुआ है व यह पहला ऐसा मुद्दा नहीं बोला जा सकता है। वैसे इस मुद्दे में जाँच जारी है।