Breaking News

‘एलियन’ नाम का यह समुद्री जीव इंटरनेट पर मचा रहा सनसनी, 12 लाख लोगो ने देखा इसका विडियो

अलास्का के समुद्री इलाके से एक विचित्र जीव मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. एंगलर साराह वेसेर अल्फोर्ड नाम की महिला ने तीन हफ्ते पहले अपने फेसबुक वॉल पर इस समुद्री जीव का वीडियो शेयर किया था.

इस वीडियो को अब तक 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कई फेसबुक यूजर्स ने इस जीव को अजीब तो कुछ ने एलियन बताया है.

एंगलर के शेयर किए गए वीडियो में वह विचित्र जीव नारंगी रंग का है. उसके बीच का भाग गोल है  उसके चारों ओर पीपल के जड़ की तरह फैली हुई शिराएं हैं. एंगलर ने इस जीव का वीडियो अलास्का के प्रिंस आॅफ वेल्स द्वीप के समुद्री तट पर बनाया था.

एंगलर ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि इस विचित्र जीव का नाम बास्केट स्टार है. वीडियो बनाने के बाद एंगलर ने इस जीव को वापस पानी में छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि वे किसी तरह की चोट न पहुंचे.

उनके इस वीडियो को अब तक 19500 से अधिक बार शेयर किया गया है, वहीं एक हजार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

About News Room lko

Check Also

15वीं पुण्यतिथि पर याद की गईं फूला देवी

कुशीनगर,(मुन्ना राय)। नगरपालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र अंतर्गत बनवारीटोला स्थित केश्वर इंटरमीडिएट कालेज (Keshav Intermediate College) ...