Breaking News

242 शव मिले

मेक्सिको के अधिकारियों को पूर्वी राज्य वेराक्रूज में छिपी कब्रगाहों में कम से कम 242 शव मिले हैं। इनकी खोज एक मां ने अपने लापता बच्चे की तलाश के दौरान की है। ये शव छह महीने के दौरान पाए गए हैं, जिनमें से पहली क्रब अगस्त माह में वेराक्रूज शहर के निकट ‘ईएल सोलिसिटो’ नामक संगठन के स्वयंसेवियों द्वारा तलाशी गई थी। यह संगठन लापता हुए लोगों के परिजनों का संगठन है जो अपने लोगों की तलाश कर रहे हैं।
अभियोजन कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कल एएफपी को बताया कि कुल 124 कब्रगाहों का पता लगाया गया है और यदि सबको जोड़ा जाए तो कुल मिला कर 242 खोपड़ियां मिली हैं। जांच से जुड़े एक अन्य व्यक्ति ने भी नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कब्रों में ‘‘युवा महिलाओं के कपड़े, कागजात, जूते और अन्य कपड़े मिले हैं जिन्हें देख कर लगता है कि यह बच्चों के हैं।’’

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...