Breaking News

कचनार ने 15.99 मीटर की दूरी के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता गोल्ड मेडल

झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयपुर की कचनार ने कांस्य पदक जीता. कचनार ने भारतीय रेलवे की तरफ से महिला शॉटपुट स्पर्धा में यह कारनामा किया. उन्होंने शॉटपुट स्पर्धा में 13.95 मीटर की दूरी के साथ तीसरा जगह अपने नाम किया है इससे पहले कचनार ने 32वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉटपुट स्पर्धा में 15.99 मीटर की दूरी के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था कचनार चौधरी पूर्व में भी कई राष्ट्रीय  राज्यस्तरीय की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुकी हैं कचनार ने कोच महावीर सैनी के निर्देशन में अपनी तैयारी की थी.

राजस्थान की बेटियां लगातार खेलों में उम्दा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं जयपुर की लाडली अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बन गई है चंदेला उन पांच भारतीय निशानेबाजों में शामिल है, जिसने देश के लिए 2020 ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया है चंदेला ने फरवरी में आईएसएसएफ दुनिया कप में 252.9 के दुनिया रिकॉर्ड स्कोर से गोल्ड जीता था इससे पहले, कॉमनवेल्थ गेम्स में जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने नया रिकॉर्ड बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था अपूर्वी ने 10 मीटर एयर रायफल के क्वालिफायर मुकाबले में रिकॉर्ड तोड़ा था.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...